रांची जिले के 1000 आंगनबाड़ी केंद्रो में लगेंगे वाटर प्यूरीफायर व दिये जायेंगे गैस कनेक्‍शन

– सीएसआर के तहत सहयोग कर रहा एचपीसीएल रांची : जल्द ही रांची जिले के एक हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में नन इलेक्ट्रिक वाटर प्यूरीफायर लगेंगे. गुरुवार को उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच वाटर प्यूरीफायर और गैस चूल्‍हा वितरण का शुभारंभ किया. जिला समाज कल्याण द्वारा रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2020 6:34 PM

– सीएसआर के तहत सहयोग कर रहा एचपीसीएल

रांची : जल्द ही रांची जिले के एक हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में नन इलेक्ट्रिक वाटर प्यूरीफायर लगेंगे. गुरुवार को उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच वाटर प्यूरीफायर और गैस चूल्‍हा वितरण का शुभारंभ किया. जिला समाज कल्याण द्वारा रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 10 आंगनबाड़ी सेविकाओं को वाटर प्यूरीफायर दिया गया.

कार्यक्रम में इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रो के लिए गैस चूल्हा भी दिया गया. उपायुक्त श्री रे ने गैस चूल्हा वितरण का शुभारंभ करते हुए पांच आंगनबाड़ी सेविकाओं को गैस चूल्हा प्रदान किया. इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह, एपीसीएल के स्टेट हेड, स्वस्थ भारत प्रेरक अनन्या सेठ, सीडीपीओ सदर उपस्थित थीं.

सीएसआर के तहत सहयोग कर रहा एचपीसीएल

जिले के 1000 आंगनबाड़ी केंद्रों में वाटर प्यूरीफायर लगाने में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड सीएसआर के तहत सहयोग कर रहा है. कार्यक्रम में उपस्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के स्टेट हेड ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पानी मिले और लोग अशुद्ध पेयजल से होनेवाली बीमारियों की चपेट में न आएं इस उद्देश्य से जिला प्रशासन पहल कर रहा है जिसमें एचपीसीएल सीएसआर के तहत राशि देगा.

कोलकाता से आयी टीम ने दिया डेमो

टाटा स्वच्छ की ओर से कोलकाता से आयी टीम ने वाटर प्यूरीफायर के सेटअप के बारे में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के सामने डेमो दिया. सभी को बताया गया कि किस तरह से वाटर प्यूरीफायर को इंस्‍टॉल करना है. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने वाटर प्यूरीफायर की साफ-सफाई से संबंधित सवाल भी पूछे.

आंगनबाड़ी सेविकाएं जिन्हें वाटर प्यूरीफायर दिया गया

रीना देवी

मुन्नी देवी

सबिता देवी

कांशो देवी

मालती देवी

फुलेश्वरी देवी

शोभा देवी

सुनीता कच्छप

पार्वती देवी

ललिता देवी

आंगनबाड़ी सेविकाएं जिन्हें गैस चूल्हा दिया गया

धर्मशीला श्रीवास्तव

सुषमा पूनम कुजूर

सुमन कुमारी

पूनम गाड़ी

करमी लकड़ा

Next Article

Exit mobile version