भाजपा के नेतृत्व में ही विकास संभव : राजा पीटर…ओके
फोटो बुंडू 1 – 10 को भाजपा में होंगे शामिल बुंडू. जदयू विधायक राजा पीटर ने शुक्रवार को ऐदलहातु (बुंडू) स्थित अपने आवास में समर्थकों के साथ बैठक की. मौके राजा पीटर ने कहा कि भाजपा ही देश व राज्य का विकास कर सकती है. राज्य में स्थिर सरकार के लिए मैंने समर्थकों के साथ […]
फोटो बुंडू 1 – 10 को भाजपा में होंगे शामिल बुंडू. जदयू विधायक राजा पीटर ने शुक्रवार को ऐदलहातु (बुंडू) स्थित अपने आवास में समर्थकों के साथ बैठक की. मौके राजा पीटर ने कहा कि भाजपा ही देश व राज्य का विकास कर सकती है. राज्य में स्थिर सरकार के लिए मैंने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है. बैठक में विनय सिंह मुंडा, अटकु चौधरी, मनोहर महतो, प्रमोद भगत, सुरेंद्र महतो, जिप सदस्य धनंजय स्वांसी, तमाड़ प्रमुख गोरांग मुंडा, मुखिया नीलमोहन सिंह मुंडा, दुखू नायक, उमेश नायक समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.