निर्मल महतो की शहादत को याद किया
तसवीर राज कौशिक देंगे-कुरमी विकास मोरचा ने दी श्रद्धांजलिपुण्यतिथि व जन्म तिथि पर सरकारी अवकाश की घोषणा की जायेआदमकद प्रतिमा स्थापित की जाने की सरकार से मांगवरीय संवाददाता, रांचीकुरमी विकास मोरचा ने शुक्रवार को शहीद निर्मल महतो की शहादत को याद किया. निर्मल महतो चौक पर बनी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम […]
तसवीर राज कौशिक देंगे-कुरमी विकास मोरचा ने दी श्रद्धांजलिपुण्यतिथि व जन्म तिथि पर सरकारी अवकाश की घोषणा की जायेआदमकद प्रतिमा स्थापित की जाने की सरकार से मांगवरीय संवाददाता, रांचीकुरमी विकास मोरचा ने शुक्रवार को शहीद निर्मल महतो की शहादत को याद किया. निर्मल महतो चौक पर बनी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने की. मौके पर कुरमाली भाषा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता राजा राम महतो भी मौजूद थे. श्री महतो ने कहा कि निर्मल महतो जन-जन के नेता रहे हैं. लेकिन विडंबना यह है कि इस राज्य में शहीद की उपेक्षा हो रही है. सरकार से बार-बार मांग की जाती रही है कि निर्मल महतो की पुण्यतिथि व जन्म तिथि पर सरकारी अवकाश की घोषणा की जाये. सरकार ने आज तक इस दिशा में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है. निर्मल महतो के दिखाये रास्ते पर ही चल कर हम राज्य का विकास कर सकते हैं. राजाराम महतो ने सरकार से मांग की है कि निर्मल महतो की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाये. इधर, मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ने भी सरकार से मांग की है कि आठ अगस्त को सरकार सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करे. साथ ही निर्मल महतो चौक का सुंदरीकरण भी हो. मौके पर रचिया महतो, हराधन महतो, प्रो धनेश्वर महतो, झब्बूलाल महतो, निर्मल महतो, हरिश्चंद्र महथा, धनपति महतो, सुरेंद्र महतो, प्रदीप महतो, रणधीर महतो, प्रदीप महतो, अनिल महतो, पवन महतो, दिलेश्वर महतो समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.मोरचा ने विरोध जताया:कुछ युवाओं ने शुक्रवार को निर्मल महतो चौक पर काला झंडा दिखाया. कुरमी विकास मोरचा ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है.