आज से कांग्रेस की पदयात्रा
रांची. क्रांति दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता पदयात्रा करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने नौ से 14 अगस्त तक पार्टी कार्यकर्ताओं-नेताओं को पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया है. पदयात्रा कार्यक्रम में पार्टी के मंत्री, सांसद, विधायक और पदाधिकारियों से भी शामिल होने का आग्रह किया गया है. इस कार्यक्रम […]
रांची. क्रांति दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता पदयात्रा करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने नौ से 14 अगस्त तक पार्टी कार्यकर्ताओं-नेताओं को पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया है. पदयात्रा कार्यक्रम में पार्टी के मंत्री, सांसद, विधायक और पदाधिकारियों से भी शामिल होने का आग्रह किया गया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी नेता जन संवाद कायम करेंगे. कार्यक्रम में प्रखंड और पंचायत के पदाधिकारियों को विशेष रूप से जिम्मेवारी दी गयी है. पार्टी अध्यक्ष ने सप्ताह भर चलनेवाले कार्यक्रम की प्रतिदिन की रिपोर्ट पार्टी मुख्यालय भेजने का निर्देश भी दिया है.