सामाजिक सुरक्षा और नियोजन प्रशिक्षण निदेशालय होंगे सुदृढ़
दोनों निदेशालयों के लिए निदेशक स्तर के अलग-अलग पदाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगीवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने श्रम विभाग के अंतर्गत आनेवाले सामाजिक सुरक्षा और नियोजन तथा प्रशिक्षण निदेशालय को और सुदृढ़ करने का निर्णय लिया है. सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नौ लाख से अधिक लाभुकों के लिए पेंशन कार्यक्रम […]
दोनों निदेशालयों के लिए निदेशक स्तर के अलग-अलग पदाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगीवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने श्रम विभाग के अंतर्गत आनेवाले सामाजिक सुरक्षा और नियोजन तथा प्रशिक्षण निदेशालय को और सुदृढ़ करने का निर्णय लिया है. सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नौ लाख से अधिक लाभुकों के लिए पेंशन कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. प्रत्येक वर्ष सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर 900 करोड़ का बजट भी बनाया जाता है. इसी प्रकार नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में व्यावसायिक कार्यक्रमों का प्रशिक्षण और बेरोजगारों को नियोजित करने का कार्यक्रम तय है. सरकार की ओर से दोनों निदेशालयों के लिए निदेशक स्तर के अलग-अलग पदाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी. फिलहाल दोनों निदेशालयों में निदेशक का पद सृजित नहीं है. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद भी सरकार के स्तर पर पद सृजन की कार्रवाई नहीं की गयी है. इसके अतिरिक्त सहायक और अन्य कार्यालय कर्मियों का पद भी सृजन कर सरकार दोनों निदेशालयों को सुदृढ़ करेगी. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय में रोजगार और प्रशिक्षण की अलग-अलग इकाइयां हैं, जिसके अधिकतर कार्य सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. बेरोजगारों को नियोजित करने के लिए रोजगार मेला लगाने और अन्य सुविधाएं बहाल करने के लिए भी सरकार ने कई इनोवेटिव कार्यक्रम तय किये हैं. इसके अलावा अलग से नियोजन का पोर्टल भी बनाया जा रहा है, जिसमें नौकरियों से संबंधित सभी तरह की जानकारियां सन्निहित रहेंगी.