Advertisement
प्रदीप यादव ने निष्कासन का पत्र देने आये नेता को भगाया
रांची : झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने पार्टी की सदस्यता से निष्कासन का पत्र रिसीव नहीं किया. पार्टी अध्यक्ष अभय सिंह द्वारा निष्कासन की घोषणा के बाद पार्टी पदाधिकारी पत्र लेकर विधायक श्री यादव के आवास पहुंचे थे. पार्टी के केंद्रीय सचिव जीतेंद्र कुमार रिंकू और युवा मोरचा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह विधायक श्री यादव […]
रांची : झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने पार्टी की सदस्यता से निष्कासन का पत्र रिसीव नहीं किया. पार्टी अध्यक्ष अभय सिंह द्वारा निष्कासन की घोषणा के बाद पार्टी पदाधिकारी पत्र लेकर विधायक श्री यादव के आवास पहुंचे थे.
पार्टी के केंद्रीय सचिव जीतेंद्र कुमार रिंकू और युवा मोरचा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह विधायक श्री यादव को पत्र देने गये थे. पार्टी पदाधिकारियों से निष्कासन के पत्र की बात सुनते ही विधायक ने पदाधिकारियों को डपटा़ पार्टी सचिव श्री रिंकू ने कहा कि हमारा पुराना संबंध रहा है. हम पार्टी के निर्देश पर श्री यादव के पास गये थे़ सचिव ने कहा कि विधायक ने हमें घर से भगा दिया. उन्हेांने कहा कि पत्र नहीं लेना है. मरांडी आयेंगे, तो उनसे बात करेंगे.
विक्षुब्ध कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, मरांडी का पुतला फूंका
बाबूलाल मरांडी के भाजपा में जाने की चर्चा से नाराज कार्यकर्ता गुरुवार को सड़क पर उतरे. इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष श्री मरांडी का पुतला फूंका, नारेबाजी भी की.
कार्यकर्ताओं का कहना था कि एक समय था जब बाबूलाल कहा करते थे कि कुतुबमीनार से कूदकर या ट्रेन से कटकर जान देनी पड़े, तो वह जान देना पसंद करेंगे, लेकिन किसी कीमत पर भाजपा में शामिल नहीं होंगे. विक्षुब्ध कार्यकर्ता पार्टी विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के निष्कासन से नाराज थे. प्रदर्शन में अब्दुल कादिर, मो अलाउद्दीन, नितेश सिंह राजू, जीशान खान, जगदीश साहू, रुस्तम अंसारी, नौशाद अंसारी, मोहम्मद तौफिक सहित कई लोग शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement