रांची : कल सुबह आठ से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

हटिया ग्रिड-वन का अपग्रेडेशन कार्य किया जायेगा रांची : हटिया ग्रिड की एक नंबर यूनिट में विद्युत उपकरणों को बदले जाने के लिए शनिवार यानी आठ फरवरी को मेगा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बिजली बाधित रहेगी. शनिवार को राजधानी में करीब 35 मेगावाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 9:22 AM
हटिया ग्रिड-वन का अपग्रेडेशन कार्य किया जायेगा
रांची : हटिया ग्रिड की एक नंबर यूनिट में विद्युत उपकरणों को बदले जाने के लिए शनिवार यानी आठ फरवरी को मेगा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बिजली बाधित रहेगी.
शनिवार को राजधानी में करीब 35 मेगावाट कम बिजली उपलब्ध होगी. अपग्रेडेशन कार्य के चलते 33 केवी ब्रांबे और 33 केवी रातू फीडर से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी. संचरण अंचल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि केंद्र सरकार के पावर सिस्टम डेवलपमेंट फंड (पीएसडीएफ) के तहत ग्रिडों के अपग्रेडेशन का कार्य पूरा किया जा रहा है. इस दौरान हटिया वन ग्रिड में ट्रांसफॉर्मर नंबर वन को निर्धारित अवधि तक बंद रखा जायेगा. इसके पूर्व भी इसी तरह का पावर ब्लॉक लेकर उपकरणों को बदला गया है.
इन क्षेत्रों पर पड़ेगा असर : हटिया ग्रिड में अपग्रेडेशन कार्य के दौरान बिजली बंद रहने से राजधानी की आपूर्ति पर इसका असर पड़ेगा.
हालांकि शहर के ज्यादातर सब स्टेशन के आपस में एक-दूसरे ग्रिड से कनेक्ट रहने के चलते कांके और नामकुम ग्रिड से बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. ग्रिड से संबंधित कांके, धुर्वा, आरएंडी सेल, मेकॉन, हटिया, तुपुदाना, डिबडीह, सेटेलाइट कॉलोनी, सेवा सदन, रातू चट्टी, नगड़ी एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पर असर पड़ सकता है. इन इलाकों में लोड शेडिंग कर बाधित आपूर्ति की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version