profilePicture

रांची : जवान पर हमला, स्थिति गंभीर

रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में गुरुवार को एसटीएफ के जवान दयानंद कुमार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी और धुर्वा थाना प्रभारी जांच के लिए पहुंचे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 9:23 AM
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में गुरुवार को एसटीएफ के जवान दयानंद कुमार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी और धुर्वा थाना प्रभारी जांच के लिए पहुंचे, लेकिन स्थानीय लोगों से घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर काफी खून गिरा हुआ हुआ था. जवान बोल पाने की स्थिति में नहीं है. उसके ठीक होने के बाद बयान लिया जायेगा. इधर स्थानीय लोगों के अनुसार जवान वर्तमान में तिलता चौक के समीप रहता है. पूर्व में आदर्श नगर में रहता था. वह आदर्श नगर किसी से मिलने के लिए आया हुआ था.
इसी दौरान उसके साथ मारपीट की गयी है. घटना की जांच के दौरान पुलिस को संदेह है कि किसी ने आपसी विवाद में जवान पर जानलेवा हमला किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने भी इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने सिटी एसपी के नेतृत्व में जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है. टीम में हटिया एसपी, सिटी डीएसपी, साइबर सेल की डीएसपी के अलावा धुर्वा, अरगोड़ा और तुपुदाना ओपी प्रभारी को शामिल किया गया है. एसआइटी के अफसर घटना की वजह और आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version