रांची : पुलिस के सामने जानलेवा हमला

रांची : गुरुवार को लालपुर थाना क्षेत्र के अहिरटोला, करमटोली में पुलिस के सामने ही युवती पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गयी. पुलिस ने उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया है. इस मामले में युवती के अलावा दूसरे पक्ष से भी थाने में शिकायत की गयी है. युवती का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 9:24 AM
रांची : गुरुवार को लालपुर थाना क्षेत्र के अहिरटोला, करमटोली में पुलिस के सामने ही युवती पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गयी. पुलिस ने उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया है. इस मामले में युवती के अलावा दूसरे पक्ष से भी थाने में शिकायत की गयी है. युवती का कहना है कि वह 10 साल से अपनी जमीन पर कब्जा का केस लड़ रही है. हाइकोर्ट से डिग्री भी मिल गयी है. सिविल कोर्ट ने आरोपियों का बेल रिजेक्ट कर दिया है. फिर भी पुलिस कुछ कार्रवाई नहीं कर रही है.
पीड़िता सोनम प्रियंका (पिता : राजेंद्र यादव) ने शिकायत में कहा है कि गुरुवार को सुबह आठ बजे अपनी जमीन में गड्ढा खोदवा रही थी. करीब साढ़े आठ बजे कुछ लोग पहुंचे और कहा कि जमीन रमेश उरांव के नाम कर दो नहीं, तो इसी मोहल्ले में जान से मार देंगे.
इसके बाद वह डरकर भाग गयी. फिर लालपुर थाने को फोन किया. जब पुलिस अायी तब वह जमीन पर पहुंची. इसी बीच पुलिस के सामने ही रमेश उरांव और उसके गिरोह के महिला-पुरुषों ने हमला कर दिया. मैं बेहोश होकर गिर गयी. वहां से पुलिस लालपुर थाना ले आयी. इसके बाद उसे होश आया. फिर पुलिस उसे सदर अस्पताल ले गयी. शिकायत में सोनम ने रमेश उरांव, भरत लाल वर्मा, अनिल लकड़ा, संजय लोहरा, संतोष सिंह, छोटे मुंडा, राजा मुंडा, चंदन मुंडा, राजेंद्र मुंडा व अन्य को आरोपी बनाया है.
जमीन हड़पने का लगाया आरोप : दूसरे पक्ष की ओर से भी रवींद्र गोप, दशरथ यादव, उपेंद्र कुमार, बबलू कुमार ने भी शिकायत की है. कहा गया है कि राजेंद्र यादव और सोनम प्रियंका द्वारा जेसीबी लगाकर रात में नींव की खुदाई करवायी जा रही थी. इस पर अविलंब रोक लगायी जाये और आरोपियों पर कार्रवाई की जाये.

Next Article

Exit mobile version