रांची : जमीन में निवेश करा कम समय में मालामाल बनने का ऑफर देकर पैसे वसूल रही आंध्रा की कंपनी

रांची : कम समय में पैसा डबल करने का ऑफर देकर लोगों की गाढ़ी कमाई की वसूली एक कंपनी द्वारा की जा रही है. रांची के सिल्ली और बेड़ो इलाके में यह धंधा चल रहा है. इसकी शिकायत मिलने पर रांची के सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने सिल्ली और बेड़ो के सीआे को जांच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 9:24 AM
रांची : कम समय में पैसा डबल करने का ऑफर देकर लोगों की गाढ़ी कमाई की वसूली एक कंपनी द्वारा की जा रही है. रांची के सिल्ली और बेड़ो इलाके में यह धंधा चल रहा है. इसकी शिकायत मिलने पर रांची के सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने सिल्ली और बेड़ो के सीआे को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था. इस मामले में सिल्ली सीओ वेलफेयर बिल्डिंग एंड एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के सिल्ली स्थित दफ्तर गये.
वहां पर आॅफिस के मैनेजर सचिन कुमार महतो से पूछा कि कंपनी के नाम पर किस तरह से लोगों से पैसा लिया जाता है. इस पर मैनेजर ने कहा कि कंपनी लोगों से पैसा लेकर आंध्र प्रदेश में जमीन खरीद में निवेश करती है. इसके एवज में पैसा निवेश करने वाले को बांड दिये जाते हैं. फिर जमीन को डेवलप कर उसे ऊंची दर पर बेचा जाता है.
इसके बाद बांड के एवज में लोगों को कम समय में ज्यादा मुनाफा दिया जाता है. कंपनी को इस तरह का व्यवसाय करने का अधिकार किसने दिया है इस संबंध में कोई भी दस्तावेज मैनेजर द्वारा पेश नहीं किया जा सका. उसने यह भी नहीं बताया कि अभी तक क्षेत्र के कितने लोगों से कितना पैसा निवेश करवाया गया है. सीओ ने इस संबंध में एसडीओ को प्रारंभिक रिपोर्ट भेज कर गड़बड़ी का अंदेशा जताया है. वहीं सीओ ने मैनेजर को तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है कि वह मामले से जुड़े दस्तावेज तीन दिनों में प्रस्तुत करे.
ऐसा नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. सीओ के अनुसार अभी तक किसी निवेशकर्ता ने कोई शिकायत नहीं की है. उधर, बेड़ो सीओ ने अभी तक एसडीओ को रिपोर्ट नहीं भेजी है. बताया जाता है कि प्रदेश के दूसरे जिलों में भी कंपनी द्वारा लोगों से पैसे की वसूली की गयी है.
जांच कर रही सीबीआइ : वेलफेयर बिल्डिंग एंड एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ सीबीआइ प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है. इस कंपनी के खिलाफ झारखंड अंगेस्ट करप्शन वर्सेज स्टेट ऑफ झारखंड के मामले में हाइकोर्ट ने चिटफंड कंपनियों के खिलाफ झारखंड के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों को टेकओवर किया था.
इस मामले में चाईबासा के टोंटो थाना में 28 अक्तूबर 2016 को केस दर्ज किया गया था. वहीं सीबीआइ ने मामले में 21 अप्रैल 2017 को आरसी-28(एस)/2017 दर्ज किया था. इस मामले में कंपनी के एमडी मल्ला विजय प्रसाद, निदेशक संध्या वल्ली विन्जुमूली और कंपनी के चाईबासा जोन के इंचार्ज भीमवर मुर्मू को नामजद किया गया था.

Next Article

Exit mobile version