रांची : कोरोना से बचने के लिए पहाड़ी मंदिर में दवा का वितरण आज से

रांची : कोरोना वायरस से बचने के लिए पहाड़ी मंदिर प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को दिन के दो बजे से नि:शुल्क दवा का वितरण किया जायेगा. वहीं कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को केंद्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से एक स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की गयी है और सिफारिश की गयी है कि होम्योपैथिक और यूनानी दवाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 9:25 AM
रांची : कोरोना वायरस से बचने के लिए पहाड़ी मंदिर प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को दिन के दो बजे से नि:शुल्क दवा का वितरण किया जायेगा. वहीं कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को केंद्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से एक स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की गयी है और सिफारिश की गयी है कि होम्योपैथिक और यूनानी दवाएं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में प्रभावी हो सकती हैं.
पहाड़ी मंदिर विकास समिति के कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने कहा कि शनिवार से हर दिन शाम पांच से छह बजे तक इसका वितरण नि:शुल्क किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि आयुष मंत्रालय के तहत आनेवाले केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह परामर्श जारी किया गया है. बैठक में होम्योपैथिक दवा के माध्यम से संक्रमण की रोकथाम के तरीकों और उपायों पर चर्चा की गयी .
होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 को रोजाना तीन दिनों तक खाली पेट लिया जा सकता है. अगर कोरोना वायरस का संक्रमण फिर भी रहता है, तो इसी खुराक को एक महीने के बाद दोहराया जा सकता है. इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए भी यह दवा ली जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version