रांची : युवक को लगी गोली, मौत
कुंदा : जंगल में शिकार करने के दौरान युवक की गोली लगने से मौत हो गयी. घटना बुधवार की देर शाम की है. मृतक रोहित गंझू (25) घुट्टी टोंगरी गांव का रहनेवाला था. परिजनों ने महेंद्र यादव पर हत्या करने का आरोप लगाया है. आरोपी फरार है. घटना की खबर मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच […]
कुंदा : जंगल में शिकार करने के दौरान युवक की गोली लगने से मौत हो गयी. घटना बुधवार की देर शाम की है. मृतक रोहित गंझू (25) घुट्टी टोंगरी गांव का रहनेवाला था. परिजनों ने महेंद्र यादव पर हत्या करने का आरोप लगाया है. आरोपी फरार है.
घटना की खबर मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर देसी बंदूक बरामद की व शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. मृतक के पिता ने बताया कि घटना के दिन मचनवा व चरका जंगल में शिकार करने लुकुइया गांव के महेंद्र यादव उसे ले गया था. देर शाम चारवाहों ने सूचना दी कि शिकार के दौरान पुत्र रोहित को गोली लगी है. घटनास्थल पर पहुंचा, तो पुत्र को मृत पाया. शव के पास भराटी बंदूक पड़ा हुआ था. परिजनों ने महेंद्र यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस निरीक्षक रंजीत रोशन व थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.