पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक बने

रांची : झारखंड के नागपुरी कलाकार पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक बनाये गये हैं. शुक्रवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्री हंसमुख के पैतृक आवास सिमलिया जाकर राष्ट्रीय नागरिक सम्मान मिलने पर बधाई दी. साथ ही उनसे आग्रह किया कि वह एसोसिएशन के संरक्षक बनें. मधु मंसूरी ने इस आग्रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 3:05 PM

रांची : झारखंड के नागपुरी कलाकार पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक बनाये गये हैं. शुक्रवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्री हंसमुख के पैतृक आवास सिमलिया जाकर राष्ट्रीय नागरिक सम्मान मिलने पर बधाई दी. साथ ही उनसे आग्रह किया कि वह एसोसिएशन के संरक्षक बनें. मधु मंसूरी ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया.

मधु मंसूरी हंसमुख ने कहा, ‘पद्मश्री मुझे नहीं, झारखंड के सभी कलाकारों को मिला है. मैं कला के लिए जिया हूं और कला के लिए ही मरूंगा. जब तक सांस चलेगी, मैं अपनी लोक कला का संवर्धन करने के लिए तत्पर रहूंगा.’

मधु मंसूरी से मिलने वालों में झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार नागवंशी, पूर्व अध्यक्ष देवदास विश्वकर्मा, सचिव डॉ जयकांत इंदवार, कोषाध्यक्ष ज्योति साहू एवं कार्यकारिणी सदस्य सुमन गाड़ी, पूनम सिंह, मोनू राज, सुनैना कच्छप, सुधीर महली एवं सलाहकार समिति से आनंद राम एवं मनपुरण नायक व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version