काली मिर्च कई रोगों की दवा
काली मिर्च कई रोगों की दवा मानी जाती है. यह सिर्फ सब्जी में डालने तक सीमित नहीं है. इसमें कई औषधि गुण पाये जाने के कारण कई बीमारियों में आराम पहंुचाती है. खाने के साथ-साथ खराश दूर करने के लिए चाय में भी डाली जा सकती है. इसे सलाद में डाल कर खाया जाता है. […]
काली मिर्च कई रोगों की दवा मानी जाती है. यह सिर्फ सब्जी में डालने तक सीमित नहीं है. इसमें कई औषधि गुण पाये जाने के कारण कई बीमारियों में आराम पहंुचाती है. खाने के साथ-साथ खराश दूर करने के लिए चाय में भी डाली जा सकती है. इसे सलाद में डाल कर खाया जाता है. कई बीमारी से राहत पहुंचती है. एक कप पानी में नीबू का रस, आधा चम्मच काली मिर्च और काला नमक डाल कर पीने से गैस से राहत मिलती है. फायदापाचन क्रिया में आरामपेट दर्द, कब्ज में राहतआंखों की रोशनी तेज होनाखांसी जुकाम में आराम स्किन के लिए फायदादाद-खाज, खुजली में आरामउलटी मंे फायदेमंदफेफड़े संबंधी बीमारी में आराम