14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो ने प्रदीप यादव के खिलाफ खोला मोरचा उपाध्यक्ष डॉ सबा बोले, बाबूलाल ने दिया धोखा

झाविमो में तकरार : कहीं जला बाबूलाल का पुतला, कहीं प्रदीप के निष्कासन पर बंटी मिठाइयां भाजपा में झाविमो के विलय के पहले पार्टी के अंदर तकरार बढ़ी है़ पार्टी नेताओं के बीच आर-पार की लड़ाई चल रही है़ झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा पार्टी के दो विधायकों प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के निष्कासन […]

झाविमो में तकरार : कहीं जला बाबूलाल का पुतला, कहीं प्रदीप के निष्कासन पर बंटी मिठाइयां
भाजपा में झाविमो के विलय के पहले पार्टी के अंदर तकरार बढ़ी है़ पार्टी नेताओं के बीच आर-पार की लड़ाई चल रही है़ झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा पार्टी के दो विधायकों प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के निष्कासन के बाद पार्टी के अंदर विवाद बढ़ गया है
भाजपा में विलय से पूर्व श्री मरांडी लगातार कार्रवाई कर रहे है़ं नेताओं की लड़ाई अब सड़क पर आ गयी है़ विक्षुब्ध कार्यकर्ता बाबूलाल मरांडी का पुलता फूंक रहे है़ं देवघर, गोड्डा, रांची सहित कई इलाके में नाराज कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका़ वहीं बाबूलाल समर्थक प्रदीप यादव के निष्कासन पर मिठाइयां बांट रहे है़ं पार्टी के उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद विधायक प्रदीप यादव के साथ आ गये है़ं 11 को कार्यकारिणी की बैठक से पहले झाविमो सुलग रहा है़
प्रदीप मुगालते में ना रहें, हमलोग बोलेंगे तो मुंह छिपाने लायक नहीं रहेंगे : अभय
रांची : झाविमो के प्रधान महासचिव अभय सिंह ने पार्टी के निष्कासित विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ मोरचा खोला है़ श्री सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि प्रदीप यादव पूरी पार्टी को कांग्रेस की झोली में डालना चाहते थे़ कार्यकर्ता तैयार नहीं हुए, तो अब मानसिक संतुलन खो दिया है
कार्यकर्ताओं से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है़ं सोशल मीडिया में बाबूलाल मरांडी को गाली दिलवा रहे है़ं अपशब्द, धमकी और कार्यकर्ता को धक्के मार कर भगाने की बात करनेवाले प्रदीप यादव मुगालते मेें ना रहे़ं इनके दामन में इतने छीटें हैं कि अगर हमलोगों ने मुंह खोल दिया, तो कहीं मुंह छिपाने लायक नहीं रहेंगे़ पार्टी महासचिव ने कहा कि खुद ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर घूम रहे है़
कभी आंदोलन को अंतिम निर्णय तक नहीं पहुंचाया, विधानसभा में बड़ी-बड़ी बातें करते थे, उसके निर्णय तक नहीं पहुंचे़ बाबूलाल मरांडी की त्याग, तपस्या, संघर्ष की सीढ़ी से प्रदीप यादव यहां तक पहुंचे है़ं बाबूलाल ने इनको फर्श से अर्श तक पहुंचाया़ आज ऊंचाई पर पहुंच कर लघु शंका कर रहे है़ं चोर मचाये शोर की कहावत चरितार्थ कर रहे रहे है़ं श्री सिंह ने कहा कि बाबूलाल को 10वीं अनुसूची की धमकी देते है़ं अभी बाबूलाल को नहीं पहचाना है, विधायकी छोड़ने में थोड़ी भी देर नहीं करेंगे़ प्रदीप यादव अपना देखें, कैसे कांग्रेस जायेंगे़ प्रदीप यादव को कंबल ओढ़ कर घी पीने नहीं दिया जायेगा़
प्रदीप यादव बोले
मैं गली-कूचे के नेताओं के बयान पर टिप्पणी नहीं करता
पार्टी महासचिव अभय सिंह के बयान पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मैं गली-कूचे के नेताओं की बात पर टिप्पणी नहीं करता हू़ं ऐसे नेता बोलते रहते है़ं मैं इनकी बातों पर ध्यान नहीं देता हू़ं इस तरह की बातें कई लोग करते हैं, उनको छूट है़ मैं सारे मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी से ही बात करूंगा़
डॉ सबा अहमद बोले बाबूलाल का निर्णय झारखंड के साथ धोखा
रांची : झाविमो के उपाध्यक्ष व बाबूलाल के नजदीकी रहे डॉ सबा अहमद ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी कहते थे कि आखिरी सांस तक भाजपा से लड़ेंगे, मगर उससे हाथ नहीं मिलायेंगे़ आज एकाएक बाबूलाल मरांडी के भाजपा में जाने के निर्णय ने हमें आश्चर्यचकित कर दिया है़
बाबूलाल का निर्णय हम झारखंडी के साथ धोखा है़ डॉ अहमद ने कहा कि आज झाविमो के टुकड़े में विभक्त होता देख मन दुखी हो रहा है़ 2006 से मैं, बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव तीनों ने पूरे प्रदेश में झारखंड की जमीन बचाने की लड़ाई लड़ी़ आज बाबूलाल मरांडी के निर्णय से आश्चर्य हो रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें