एशियन चैंपियनशिप पर नेशनल गेम्स पड़ा भारी, सीधी नियुक्ति में खिलाड़ी हुआ फेल, जानें पूरी खबर
दिवाकर सिंह रांची : खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसमें खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए जो कैटेगरी रखी गयी है, उसमें एशियन चैंपियनशिप को शामिल नहीं किया गया है. इसमें नेशनल गेम्स के मेडलिस्ट को तरजीह दी जा रही है, जिसके कारण एशियन चैंपियनशिप […]
दिवाकर सिंह
रांची : खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसमें खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए जो कैटेगरी रखी गयी है, उसमें एशियन चैंपियनशिप को शामिल नहीं किया गया है.
इसमें नेशनल गेम्स के मेडलिस्ट को तरजीह दी जा रही है, जिसके कारण एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुका एथलीट मोहम्मद वसीम इस नियुक्ति में फेल हो गया है. यह खिलाड़ी पिछले कई साल से नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो रहा है, लेकिन विभाग की नियमावली से हर बार इसे निराशा हाथ लग रही है. अब वह इतना मायूस हो गया है कि आत्महत्या कर लेने की बात कर रहा है. वहीं विभाग 2016 की नियमावली का हवाला दे रहा है.
खेल विभाग ने सीधी नियुक्ति में खेल से संबंधित उपलब्धियों के विवरण में पांच कैटेगरी तय किये हैं. इसमें ओलिंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, सीनियर नेशनल गेम्स और विश्वस्तरीय चैंपियनशिप शामिल हैं, लेकिन इस कैटेगरी में एशियन चैंपियनशिप को शामिल नहीं किया गया है. खेल विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि नियुक्ति की नियमावली 2016 की है, जिसके तहत एशियन चैंपियनशिप को शामिल नहीं किया गया है. इसे संशोधित करने का काम किया जा रहा है. इसके बाद फिर से खिलाड़ियों की नियुक्ति की जायेगी.
एशियन चैंपियनशिप को खेल विभाग ने किया किनारे
विजेता खिलाड़ी नियुक्ति नहीं मिलने से निराशा के शिकार
बार-बार आवेदन देकर निराश हुए वसीम
2008 में झारखंड के मोहम्मद वसीम अकरम ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए एशियन चैंपियनशिप के टीम रिले इवेंट में रजत पदक जीता था. इसके बाद से इन्होंने झारखंड सरकार की ओर से कई बार निकाली गयी नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन किया, लेकिन नियम में एशियन चैंपियनशिप शामिल नहीं होने के कारण हर बार उनका आवेदन रद्द कर दिया गया. वसीम का कहना है कि देश के लिए पदक जीतकर मुझे गर्व हुआ था, लेकिन आज की जो स्थिति है, उसको लेकर निराश हो गया हूं. अब समझ में नहीं आता है कि क्या करूं.
क्या कहता है विभाग
नियुक्ति नियमावली 2016 में बनायी गयी थी. जिसमें एशियन चैंपियनशिप को शामिल नहीं किया गया. इसे संशोधित किया जा रहा है, जिसके बाद फिर से खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की जायेगी. अनिल कुमार सिंह, खेल निदेशक, झारखंड सरकार