रांची :जिडको में अनुबंधकर्मियों के वेतन 111 % बढ़े, जांच होगी

रांची : झारखंड इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन(जिडको) में अनुबंधकर्मियों के वेतन 111 प्रतिशत तक बढ़ाये गये हैं. इसकी शिकायत जब मुख्यमंत्री से ट्वीटर के माध्यम से की गयी, तो मुख्यमंत्री ने उद्योग सचिव को जांच का आदेश दिया. उद्योग सचिव ने जिडको की सारी संचिका मंगा ली. पाया गया कि इसकी शिकायत पहले भी मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2020 9:24 AM
रांची : झारखंड इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन(जिडको) में अनुबंधकर्मियों के वेतन 111 प्रतिशत तक बढ़ाये गये हैं. इसकी शिकायत जब मुख्यमंत्री से ट्वीटर के माध्यम से की गयी, तो मुख्यमंत्री ने उद्योग सचिव को जांच का आदेश दिया.
उद्योग सचिव ने जिडको की सारी संचिका मंगा ली. पाया गया कि इसकी शिकायत पहले भी मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र मेें की गयी थी. उस समय जवाब दिया गया था कि बोर्ड की अनुमति से वेतन बढ़ाया गया था. जो विधि सम्मत है. अब विभाग द्वारा मुख्यमंत्री को भी यही जवाब भेजा जा रहा है कि वेतन वृद्धि विधिसम्मत की गयी है.
क्या है शिकायत : शिकायतकर्ता सचिन कुमार ने मुख्यमंत्री को ट्वीट करके शिकायत की थी. इसके पूर्व उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर गलत तरीके से वेतन बढ़ाये जाने की शिकायत की थी. उन्होंने लिखा है कि सरकार के अधीन चल रही जिडको में सभी स्टाफ अनुबंध पर हैं. इनके वेतन में 51 से 111 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है. जो कि वित्त विभाग के 18.1.2017 के संकल्प के विपरीत है.

Next Article

Exit mobile version