बोकारो : अब बिरंची नारायण के सरकारी आवास की चेकिंग
एक फरवरी को पुलिस के साथ दो वाहनों में पहुंचे थे लोग केयर टेकर ने विधायक को दी मामले की जानकारी बोकारो : बोकारो विधायक बिरंची नारायण की रांची स्थित आवास की तलाशी ली गयी. एक फरवरी को पुलिस के साथ अनजान लोगों की दो गाड़ी विधायक आवास पहुंची. आवास का चप्पा-चप्पा देखा. बेडरूम की […]
एक फरवरी को पुलिस के साथ दो वाहनों में पहुंचे थे लोग
केयर टेकर ने विधायक को दी मामले की जानकारी
बोकारो : बोकारो विधायक बिरंची नारायण की रांची स्थित आवास की तलाशी ली गयी. एक फरवरी को पुलिस के साथ अनजान लोगों की दो गाड़ी विधायक आवास पहुंची. आवास का चप्पा-चप्पा देखा. बेडरूम की तलाशी ली गयी. तलाशी कौन कर रहा था, क्यों कर रहा था, यह जानकारी आवास के केयर टेकर (अजीत) को नहीं दी गयी. आम वेशभूषा में 10-12 लोग अचानक से रात में आवास पहुंचे थे. यह जानकारी बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने शुक्रवार को दी.
जबरदस्ती खुलवाया गया ताला : श्री नारायण ने बताया कि केयर टेकर से जबरदस्ती दरवाजा खुलवाया गया. डर की वजह से केयर टेकर ने सभी कमराें को खोल दिया.
इसके बाद अज्ञात लोगों ने बारी-बारी से सभी कमरों की तलाशी ली. इसके बाद श्री नारायण को फोन कर केयर टेकर ने जानकारी दी. श्री नारायण ने कहा कि यूपीए की सरकार बनते ही कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. अगर सरकार को आवास वापस लेना है, तो नोटिस जारी करनी चाहिए. नोटिस जारी होने के बाद फौरन आवास खाली किया जायेगा. लेकिन, इस तरह कानून को ताक पर रख कर जबरदस्ती जायज नहीं है.
अमर बाउरी के घर में घुसे थे मंत्री पुत्र
पूर्व मंत्री और चंदनक्यारी से भाजपा विधायक अमर बाउरी के रांची के डिप्टीपाड़ा स्थित सरकारी आवास पर परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन लाव-लश्कर के साथ पहुंच गये थे. मामले में बाउरी ने रांची एसएसपी को जानकारी दी थी, लिखित शिकायत नहीं दी थी.