रांची : तारा शाहदेव मामले में दंडाधिकारी की गवाही

रांची : सीबीआइ के विशेष जज एसके पांडेय की अदालत में नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव से जुड़े धर्मांतरण मामले में दिल्ली की दंडाधिकारी शिवानी चौहान की गवाही हुई. तारा शाहदेव मामले की जांच सीबीआइ की दिल्ली टीम कर रही है. दिल्ली में ही शिवानी चौहान के समक्ष तारा शाहदेव का 164 के तहत बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2020 9:30 AM
रांची : सीबीआइ के विशेष जज एसके पांडेय की अदालत में नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव से जुड़े धर्मांतरण मामले में दिल्ली की दंडाधिकारी शिवानी चौहान की गवाही हुई. तारा शाहदेव मामले की जांच सीबीआइ की दिल्ली टीम कर रही है. दिल्ली में ही शिवानी चौहान के समक्ष तारा शाहदेव का 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया था.
दंडाधिकारी ने सीबीआइ न्यायाधीश की अदालत में बयान की पुष्टि की. गवाही के दौरान रकीबुल हसन उर्फ रंजीत कोहली के साथ मामले के अन्य आरोपी उच्च न्यायालय के तत्कालीन विजिलेंस रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद भी अदालत में उपस्थित हुए. मालूम हो कि सात जुलाई 2014 को तारा शाहदेव व रकीबुल उर्फ रंजीत कोहली का लव मैरेज हुआ था. लोगों को भेज गये आमंत्रण कार्ड से रकीबुल के धर्म का राज खुला था.

Next Article

Exit mobile version