रांची :बिजली का तारा टूट कर ट्रैक पर गिरा 1.15 घंटे खड़ी रही ट्रेन
रांची : सांकी-हटिया लाइन में शुक्रवार को बिजली का तार टूट कर पटरी पर गिरने के कारण सांकी-हटिया ट्रेन 1.15 घंटे खड़ी रही. सांकी व बीआइटी के बीच ओवर हेड तार टूट कर पटरी पर गिर गया था. गनीमत थी कि इस तार में करंट नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. सांकी […]
रांची : सांकी-हटिया लाइन में शुक्रवार को बिजली का तार टूट कर पटरी पर गिरने के कारण सांकी-हटिया ट्रेन 1.15 घंटे खड़ी रही. सांकी व बीआइटी के बीच ओवर हेड तार टूट कर पटरी पर गिर गया था. गनीमत थी कि इस तार में करंट नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
सांकी की ओर से आ रही सांकी-हटिया ट्रेन सुबह 6.50 बजे ट्रैक से गुजर रही थी, तो तार बोगी के चक्का में लिपट गया. इसके बाद ट्रेन के चालक ने ट्रेन रोक दी और इसकी सूचना रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी. मेसरा से इंजीनियरों का दल मौके पर पहुंचा और तार को हटाया. इसके बाद ट्रेन सुबह 8.05 बजे हटिया के लिए रवाना हुई.