24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-मुरी के बीच मालगाड़ी का इंजन फेल, राजधानी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट

रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में रांची-मुरी के बीच मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने की वजह से शनिवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट हुईं. राजधानी एक्सप्रेस समेत कई दूरगामी ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा. दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया कि सुबह 6:15 बजे मुरी-रांची सेक्शन पर गौतम धारा और […]

रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में रांची-मुरी के बीच मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने की वजह से शनिवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट हुईं. राजधानी एक्सप्रेस समेत कई दूरगामी ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा. दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया कि सुबह 6:15 बजे मुरी-रांची सेक्शन पर गौतम धारा और गंगा घाट स्टेशन के बीच मुरी से रांची की ओर आने वाली मालगाड़ी का इंजन फेल होने की वजह से इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया कि 10:30 बजे इस मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो पाया. ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा हटिया एक्सप्रेस गौतम धारा स्टेशन से 10:45 बजे खुली और हटिया की ओर रवाना हुई. जिन ट्रेनों को रोका गया था, उनकी सूची इस प्रकार है :

(1) ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा हटिया एक्सप्रेस गौतम धारा स्टेशन पर सुबह 6:35 से रोकी गयी

(2) ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस गौतम धारा स्टेशन पर सुबह 6:55 से रोकी गयी

(3) ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस कीता स्टेशन पर सुबह 7:00 बजे से रोकी गयी

(4) ट्रेन संख्या 20840 न्यू दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस कीता स्टेशन पर सुबह 8:00 बजे से खड़ी रही

(5) ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस सिल्ली स्टेशन पर सुबह 7:30 बजे रोक दी गयी

(6) ट्रेन संख्या 18113 टाटा रांची एक्सप्रेस मुरी स्टेशन पर 11:17 बजे से खड़ी रही

(7) ट्रेन संख्या 18606 जयनगर रांची एक्सप्रेस को तुलिन स्टेशन पर 9:35 बजे रोक दिया गया

(8) ट्रेन संख्या 63598 आसनसोल रांची मेमू पैसेंजर झालदा स्टेशन पर 10:10 बजे रोक दी गयी

(9) ट्रेन संख्या 68035 टाटा हटिया पैसेंजर ट्रेन को इलू स्टेशन पर 10:40 बजे रोक दिया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें