29 को दो दिवसीय दौरे पर रांची आयेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे हैं. वे केंद्रीय विवि के पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. वहीं बीआइटी मेसरा, विशुनपुर व देवघर भी जायेंगे. राष्ट्रपति रांची स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. एक मार्च की शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रपति पिछली बार रांची […]
रांची : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे हैं. वे केंद्रीय विवि के पहले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. वहीं बीआइटी मेसरा, विशुनपुर व देवघर भी जायेंगे. राष्ट्रपति रांची स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. एक मार्च की शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
राष्ट्रपति पिछली बार रांची विवि के दीक्षांत समारोह में आये थे. उस वक्त भी उन्हें विशुनपुर व देवघर जाना था, लेकिन मौसम खराब रहने के कारण वे दोनों जगह नहीं जा सके थे. दीक्षांत समारोह में उन्होंने घोषणा की थी कि वे अगली बार जब भी रांची आयेंगे, तो विशुनपुर व देवघर जायेंगे.