रांची: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 29 अप्रैल को रांची आगमन को लेकर जिला पुलिस ने रविवार को मॉक ड्रील किया. रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक मॉक ड्रील किया गया. अरगोड़ा चौक और रातू रोड न्यू मार्केट के पास अचानक रस्सी लगा कर ट्रैफिक रोक दी गयी और पूरा कारगेट वहां से गुजरा. लोग हक्का बक्का थे कि अचानक क्या हुआ. बाद में पता चला कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रिहर्सल की जा रही है.
यही स्थिति हीनू चौक, एचइसी गेट, सेटेलाइट चौक के पास भी थी. इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैद थे. हरमू रोड में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. मॉक ड्रील में एसएसपी साकेत कुमार सिंह, सिटी एसपी चौथे मनोज रतन, ट्रेफिक एसपी राजीव रंजन सिंह, डीएसपी आरएन सिंह, थाना प्रभारी केके झा आदि मौजूद थे.
एयरपोर्ट रोड पर साइरन बजने लगी
मॉक ड्रील में दिन के 12.15 बजे रांची एयरपोर्ट रोड पर साइरन की आवाज आने लगी. 28 गाड़ियों का काफिला एयरपोर्ट रोड होते हुए ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग पहुंचा. एयरपोर्ट के अंदर आर्मी के जवानों ने राष्ट्रपति को दिये जानेवाले गार्ड ऑफ ऑनर की रिहर्सल की. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एयरपोर्ट के अंदर सीआइएसएफ, एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ बैठक की. दोपहर 12.55 बजे गाड़ियों का काफिला एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग से बाहर निकला.
शहर में सुरक्षा कड़ी की गयी
इस दौरान एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक में जगह-जगह पर रस्सियों से बेरिकेटिंग की गयी थी. एयरपोर्ट रोड से लेकर हरमू रोड तक ऊंचे-ऊंचे बिल्डिंग पर जवानों को तैनात किया गया है.
एयरपोर्ट रोड पर हर 20 कदम पर जवान तैनात किये जायेंगे.