रांची : खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा है मानक भोजन, जांच होगी
प्रभात खबर में छपी खबर पर दिया आदेश रांची : खूंटी डे-बोर्डिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे हॉकी खिलाड़ियों को विभाग द्वारा तय भोजन नहीं मिल रहा है. प्रभात खबर के खूंटी संस्करण में छपी इस खबर को संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच का आदेश दिया है. सीएम ने डीसी खूंटी को […]
प्रभात खबर में छपी खबर पर दिया आदेश
रांची : खूंटी डे-बोर्डिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे हॉकी खिलाड़ियों को विभाग द्वारा तय भोजन नहीं मिल रहा है. प्रभात खबर के खूंटी संस्करण में छपी इस खबर को संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच का आदेश दिया है. सीएम ने डीसी खूंटी को ट्वीट कर निर्देश दिया है कि मामले की जांच करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर सूचित करने को कहा है. डीसी खूंटी ने सीएम को सूचित किया है कि जांच कमेटी गठित कर ली गयी है. उच्च प्राथमिकता लेते हुए मामले की जांच की जा रही है.
प्रभात खबर की खबर पर पेंशन देने का निर्देश : रंका की चुतरू पंचायत के 123 लोगों को नहीं मिल रही है पेंशन पर प्रभात खबर में छपी खबर को ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गढ़वा के डीसी से कहा कि यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है. इस समस्या का निवारण तुरंत करेंगे. डीसी ने ट्वीट कर कहा कि तीन-चार दिनों में अावेदन निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है.जल्द ही इस पर कार्यवाही करके अद्यतन सूचना दी जायेगी.
कोडरमा सदर अस्पताल के न्यू बोर्न यूनिट में डॉक्टर ने रहने पर सीएम नाराज : रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोडरमा सदर अस्पताल के न्यू बोर्न यूनिट में डॉक्टर के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जतायी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन कुलकर्णी को मामले की जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. वहीं हजारीबाग के इचाक स्थित कस्तूरबा विद्यालय छात्राएं वार्डेन के खिलाफ धरने पर बैठी है. मुख्यमंत्री ने हजारीबाग के उपायुक्त को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है.