रांची : असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 11 फरवरी से
रांची : राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 79 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए 11 से 13 फरवरी तक साक्षात्कार लिया जायेगा. साक्षात्कार में शामिल होनेवाले उम्मीदवार आयोग से ई कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग द्वारा शनिवार को ई कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए अॉप्शन दे दिया गया है. आयोग ने छह […]
रांची : राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 79 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए 11 से 13 फरवरी तक साक्षात्कार लिया जायेगा. साक्षात्कार में शामिल होनेवाले उम्मीदवार आयोग से ई कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग द्वारा शनिवार को ई कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए अॉप्शन दे दिया गया है. आयोग ने छह उम्मादवार का आवेदन रद्द करने की सूचना भी जारी कर दी है. इनमें टीबी चेस्ट में ठाकुरमणि, सर्जरी में मनीष लाल व मोहनकांत ठाकुर, अॉर्थो में मो रशीद इकबाल, रेडियोलॉजी में राजीव नयन अौर एनस्थेसिया में मृणाल कमल के नाम शामिल हैं. कुल 79 पदों में एसटी के 24 पद, एससी के 16 पद, बीसी वन के 20 पद, बीसी टू के तीन पद अौर इडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के 15 पद शामिल हैं. विवि में वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक और उप कुलसचिव के पद पर नियुक्ति के लिए 10 फरवरी को साक्षात्कार लिया जायेगा. इसके लिए शनिवार को दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा किया गया.