रांची : नक्शा नहीं दिखाने वाले 35 भवनों पर केस करेगा निगम
रांची : शहर में बिना नक्शा के अवैध रूप से बन रहे भवनों व ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट नहीं दिखाने वाले 35 भवनों पर रांची नगर निगम केस दर्ज करायेगा. इसको लेकर निगम ने तैयारी कर ली है. कुछ भवन मालिकों द्वारा कागजात दिखाने के लिए समय मांगे जाने के कारण निगम ने अब तक केस नहीं […]
रांची : शहर में बिना नक्शा के अवैध रूप से बन रहे भवनों व ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट नहीं दिखाने वाले 35 भवनों पर रांची नगर निगम केस दर्ज करायेगा.
इसको लेकर निगम ने तैयारी कर ली है. कुछ भवन मालिकों द्वारा कागजात दिखाने के लिए समय मांगे जाने के कारण निगम ने अब तक केस नहीं दर्ज कराया है. सोमवार तक ऐसे भवनों पर अवैध निर्माण व अन ऑथोराइज्ड ऑक्युपेंसी का केस दर्ज कराया जायेगा. ज्ञात हो कि शहर में धड़ल्ले से बिना नक्शा के भवनों का निर्माण किया जा रहा है.
एक सप्ताह में 60 भवनों की हुई थी जांच : नगर निगम द्वारा पिछले सप्ताह शहर के विभिन्न इलाकों में जांच अभियान चलाया गया था. इस दौरान 60 से अधिक भवन मालिकों को नोटिस जारी किया गया था. जारी नोटिस में इनसे तीन दिनों के अंदर कागजात निगम में जमा करने का आग्रह किया गया था. निगम के नोटिस के बाद कुछ भवन मालिकों ने ही कागजात जमा किया है. निगम की इस कार्रवाई से शहर में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर रहे बिल्डरों व आम लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
सोमवार से फिर शुरू होगा अभियान : निगम के टाउन प्लानर मनोज कुमार ने बताया कि शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए सोमवार से निगम फिर से जांच अभियान शुरू करेगा. इसके तहत निगम की टीम अलग-अलग वार्डों में जाकर निर्माणाधीन अपार्टमेंट व मकानों की जांच करेगी. भवनों मालिकों से नक्शे की मांग की जायेगी. वहीं जिन बहुमंजिली इमारतों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. उसे ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट दिखाने के लिए नोटिस दिया जायेगा.