Advertisement
जेवीएम के अल्पसंख्यक नेताओं को सेक्युलर पार्टी की तलाश, भाजपा में विलय से हैं नाराज
रांची : झाविमो के भाजपा में विलय से नाराज चल रहे पार्टी के अल्पसंख्यक नेता नयी सेक्युलर पार्टी का विकल्प तलाश रहे हैं. नेताओं में सेक्युलर पार्टी का दामन थामने पर सहमति बन गयी है. राजद, झामुमो व कांग्रेस में जाने को लेकर भी नेताअों ने चर्चा की. शनिवार को पूर्व मंत्री डॉ सबा अहमद […]
रांची : झाविमो के भाजपा में विलय से नाराज चल रहे पार्टी के अल्पसंख्यक नेता नयी सेक्युलर पार्टी का विकल्प तलाश रहे हैं. नेताओं में सेक्युलर पार्टी का दामन थामने पर सहमति बन गयी है. राजद, झामुमो व कांग्रेस में जाने को लेकर भी नेताअों ने चर्चा की. शनिवार को पूर्व मंत्री डॉ सबा अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.
झाविमो में शामिल अल्पसंख्यक नेताओं से आग्रह किया गया है कि वे जल्द अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दें. चर्चा है कि विक्षुब्द नेता राजद का दामन थाम सकते हैं. डॉ सबा अहमद इसको लेकर जल्द ही लालू प्रसाद से मिल सकते हैं. हालांकि डॉ अहमद ने बताया कि जल्द ही अल्पसंख्यक नेताओं की बैठक होगी. इसमें किस सेक्युलर दल का दामन थामना हैं, इस पर निर्णय लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि बाबूलाल की ओर से सेक्युलर पार्टी बनाये जाने के कारण अल्पसंख्यक व सेक्युलर विराधारा से जुड़े लोगों ने इनका साथ दिया, लेकिन अब परिस्थितियां बदल गयी है. झाविमो के भाजपा में विलय की कवायद चल रही है. ऐसे में अल्पसंख्यक नेताओं का पार्टी से जुड़ा रहना उचित नहीं रहेगा. कहा कि वर्तमान में धर्म का वायरस फैला हुआ है, जो कोरोना वायरस से भी खतरनाक है. एकता जरूरी है. बैठक में मोईन अंसारी, मुजीब कुरैसी समेत विभिन्न जिलों से आये अल्पसंख्यक नेताओं ने हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement