रांची : एनपीआर लागू न करने पर जल्द निर्णय लें सीएम

रांची : एनपीआर-एनआरसी-सीएए के मुद्दे पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मनरेसा हाऊस, पुरुलिया रोड में बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री से मांग की गयी कि एनपीआर को झारखंड में लागू नहीं करने का निर्णय अविलंब लें. झारखंड के सभी स्कूलों में प्रतिदिन सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया जाये. लोहरदगा सांप्रदायिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 8:46 AM
रांची : एनपीआर-एनआरसी-सीएए के मुद्दे पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मनरेसा हाऊस, पुरुलिया रोड में बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री से मांग की गयी कि एनपीआर को झारखंड में लागू नहीं करने का निर्णय अविलंब लें. झारखंड के सभी स्कूलों में प्रतिदिन सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया जाये.
लोहरदगा सांप्रदायिक मामले में स्थानीय प्रशासन के पूर्वग्रह से भरे रवैये पर रोक लगा कर लोगों को भयमुक्त किया जाये. वहां के एसपी व शहर के थाना प्रभारी को अविलंब हटाया जाये और निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाये़ बैठक में निर्णय लिया गया कि नागरिक मुहिम को व्यापक स्वरूप देने के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों, राजनीतिज्ञों सहित अन्य सक्रिय जनसंगठनों के प्रतिनिधियों का राज्य स्तरीय पीपुल्स कन्वेंशन 22 फरवरी को संगम गार्डन, मोरहाबादी में होगा. बैठक की अध्यक्षता उपेंद्र कुमार सिंह ने की.
इसमें अधिवकता महेंद्र पीटर तिग्गा, प्रेमचंद्र मुर्मू, वाल्टर कुंडुलना, नदीम खान, दामोदर बुद्धिस्ट, अनिल अंशुमान, प्रेमशाही मुंडा, एमएल सिंह, संजय कुमार सिन्हा, अभय भुटकुंवर, रामेश्वर सिंह मुंडा, कोमल भुटकुंवर, प्रदीप कुमार हेम्ब्रम, प्रो आगा जफर, मो दानिश अली, मेहुल मृगेंद्र व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version