रांची : अपनी भाषा पर गर्व करें : चौधरी

रांची : हूल विद्रोह के नायक शहीद चानकु महतो की 204वीं जयंती के अवसर पर आदिवासी कुड़मी समाज का एकदिवसीय शोधार्थी सह छात्र समावेश का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया. समावेश का मुख्य उद्देश्य कुड़माली शोधार्थी और छात्रों के बीच समाज के इतिहास, भाषा, संस्कृति की जानकारी देनी थी. कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 8:49 AM
रांची : हूल विद्रोह के नायक शहीद चानकु महतो की 204वीं जयंती के अवसर पर आदिवासी कुड़मी समाज का एकदिवसीय शोधार्थी सह छात्र समावेश का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया.
समावेश का मुख्य उद्देश्य कुड़माली शोधार्थी और छात्रों के बीच समाज के इतिहास, भाषा, संस्कृति की जानकारी देनी थी. कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा तीन कुड़माली पुस्तकों का विमोचन किया गया. डॉ परमेश्वरी प्रसाद महतो एवं डॉ वृंदावन महतो द्वारा संपादित ‘हालुक कुड़माली केहनि’ एवं शैलेश महतो केटिआर द्वारा लिखित लोकगीत संग्रह ‘जननी’ और सृष्टिधर महतो के साथ रचित खंड काव्य ‘बृहद कपिला मंगल’ का विमोचन किया गया. बीबीएम कॉलेज धनबाद के डॉ राकेश महतो सांखुआर ने समाज के इतिहास में कुड़मी स्वतंत्रता सेनानियों व अांदोलनकारियों की उपेक्षा पर खेद व्यक्त किया. प्रदेश अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो काछिमा ने समाज के जनप्रतिनिधियों, विधायकों एवं सांसदों से समाज की समस्याओं और जरूरतों पर ध्यान रखने, भाषा संस्कृति धर्म व परंपरा को संरक्षित व समाज की मांगों को पूरा करने का आग्रह किया.
मुख्य अतिथि रांची विवि के कुल सचिव डॉ अमर चौधरी ने सभी से अपने इतिहास व भाषा-संस्कृति पर गर्व करने को कहा. उन्होंने सरकार से कुड़माली भाषा की पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय से लेकर विवि स्तर तक शुरू करने का आग्रह किया. मौके पर शैलेश केटिआर, नंद किशोर, बैजनाथ, छोटेलाल महतो, रूपलाल महतो, गदाधर महतो, मनोज चंचल, देवेंद्र नाथ महतो, निरंजन महतो, मणिलाल महतो, मुकेश महतो, डॉ निताई महतो, डॉ अशोक महतो, डॉ राकेश किरण, डॉ उपेंद्र महतो आदि मोजूद थे.

Next Article

Exit mobile version