रांची : साइबर अपराधियों ने निकाले 71 हजार

रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र निवासी रवींद्र कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने 71 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने सुखदेवनगर थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि एटीएम कार्ड उनके पास ही था. न ही किसी साइबर अपराधी का फोन आया था. इसके बावजूद निकासी हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 8:55 AM
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र निवासी रवींद्र कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने 71 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने सुखदेवनगर थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि एटीएम कार्ड उनके पास ही था.
न ही किसी साइबर अपराधी का फोन आया था. इसके बावजूद निकासी हो गयी. घटना की जानकारी शिकायतकर्ता को तब मिली, जब उनके मोबाइल पर निकासी से संबंधित मैसेज आया. पुलिस को आशंका है कि साइबर अपराधियों ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर घटना को अंजाम दिया है. शिकायतकर्ता ने जिस एटीएम से अंतिम बार रुपये की निकासी की थी या निकासी का प्रयास किया था, पुलिस वहां से सीसीटीवी फुटेज हासिल करने का प्रयास कर रही, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके.