रांची : जमीन कारोबारी से परेशान युवती छत से कूदी, गंभीर
रांची : नगर निगम से रिटायर्ड कर्मचारी की 19 वर्षीय बेटी ने जमीन कारोबारी से परेशान होकर रविवार को पुरूलिया स्थित अपने रिश्तेदार के घर की छत से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवती पंडरा ओपी क्षेत्र के बजरा इटकी रोड की रहनेवाली है.उसे गंभीर स्थिति में पिता ने रिम्स में भर्ती कराया […]
रांची : नगर निगम से रिटायर्ड कर्मचारी की 19 वर्षीय बेटी ने जमीन कारोबारी से परेशान होकर रविवार को पुरूलिया स्थित अपने रिश्तेदार के घर की छत से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवती पंडरा ओपी क्षेत्र के बजरा इटकी रोड की रहनेवाली है.उसे गंभीर स्थिति में पिता ने रिम्स में भर्ती कराया है. युवती के पिता ने कहा कि उनका परिवार पिछले कुछ वर्षों से जमीन कारोबारियों के आतंक से काफी परेशान है.
जमीन विवाद में पूर्व में कुछ आरोपियों ने उनके घर पर आकर महिलाओं के साथ छेड़खानी की थी. इतना ही नहीं मारपीट करने के साथ-साथ पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग भी की थी. जिसे लेकर उन्होंने पूर्व में पंडरा ओपी में शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद भी जमीन कारोबारी बराबर उनके घर पर आ जाते थे. इससे परेशान होकर उन्होंने करीब एक साल पहले अपनी बेटी की पढ़ाई भी छुड़वा दी थी.
आरोपी पक्ष के लोग करीब चार साल से इटकी रोड स्थित घर और और जमीन छोड़ने के लिए परेशान कर चुके हैं. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि जमीन कारोबारियों के टॉर्चर के कारण उनकी बेटी डिप्रेशन में चली गयी थी. डिप्रेशन इस कदर घर कर गया था कि वह अकेले में भी जमीन दलालों का नाम लेती थी. कहती थी कि वे लोग आयेंगे और हमें मार डालेंगे. थक हारकर हमने उसे करीब दो सप्ताह पहले एक रिश्तेदार के घर पुरूलिया भेज दिया. यहां दो सप्ताह तक वह ठीक ठाक रही. इसके बाद वह रविवार को छत से कूद गयी. मामले में खबर लिखे जाने तक परिजनों ने कोई प्राथमिकी या शिकायत दर्ज नहीं करायी थी.