मेडिकल कॉलेजों में पद से कम उम्मीदवार

संजीव सिंह, रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 79 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 11 से 13 फरवरी तक इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा़ नियुक्ति के लिए 183 उम्मीदवारों को बुलाया गया है. कई विषय ऐसे हैं, जहां रिक्त पद से भी कम उम्मीदवार शामिल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 7:31 AM

संजीव सिंह, रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 79 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 11 से 13 फरवरी तक इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा़ नियुक्ति के लिए 183 उम्मीदवारों को बुलाया गया है. कई विषय ऐसे हैं, जहां रिक्त पद से भी कम उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. वहीं कई विषय ऐसे भी हैं, जिसमें एक पद के विरुद्ध एक उम्मीदवार ही शामिल हो रहा है.

79 पदों में सिर्फ एक पद अनारक्षित है, जबकि एसटी के 24, एससी के 16, बीसी वन के 20, बीसी टू के तीन व इडब्ल्यूएस के 15 पद हैं. पूर्व में भी आयोग द्वारा मेडिकल कॉलेज व राज्य में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया, लेकिन कई पद रिक्त रह गये. फलस्वरूप विभाग को दुबारा नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालना पड़ा.
विषय पद उम्मीदवार
फॉर्मकॉलोजी 01 01
रेडियोथेरॉपी 05 02
अॉप्थोमेलॉजी 04 03
टीबी चेस्ट 04 02
साइकेट्री 04 04
एनाटोमी 03 03
बायोकैमिस्ट्री 01 06
पैथोलॉजी 02 07
माइक्रोबॉयोलॉजी 01 04
एफएमटी 01 05
विषय पद उम्मीदवार
पीएसएम 05 21
पेडियाट्रिक 01 21
अॉर्थो 05 19
मेडिसीन 07 11
सर्जरी 03 29
रेडियोलॉजी 03 04
इएनटी 03 09
गायोनोकोलॉजी 04 09
एनेस्थिसिया 11 12
ब्लड बैंक 01 03

Next Article

Exit mobile version