माइक्रोसॉफ्ट ने लुमिया 530 पेश किया
लुमिया 530माइक्रोसॉफ्ट ने नया हैंडसेट लुमिया 530 पेश किया है. यह विंडो 8.1 आधारित फोन है. इसे अभी ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. यह डुएल सिम फोन है. इसमें चार इंच का एलसीडी डिस्प्ले है. 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर क्वालककॉम स्नेपड्रागन प्रोसेसर है. पांच मेगापिक्सल कैमरा है. चार जीबी इंटरनल मेमोरी को […]
लुमिया 530माइक्रोसॉफ्ट ने नया हैंडसेट लुमिया 530 पेश किया है. यह विंडो 8.1 आधारित फोन है. इसे अभी ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. यह डुएल सिम फोन है. इसमें चार इंच का एलसीडी डिस्प्ले है. 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर क्वालककॉम स्नेपड्रागन प्रोसेसर है. पांच मेगापिक्सल कैमरा है. चार जीबी इंटरनल मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.कीमत : 5990 रुपयेडिस्प्ले: चार इंचप्रोसेसर: 1.2 गीगाहर्ट्जरैम: 512 एमबीमेेमोरी :चार जीबीऑपरेटिंग सिस्टम : 8.1 विंडोजकैमरा: पांच मेगापिक्सलबैटरी: 1430 एमएएच