बीएयू चलायेगा विश्वविद्यालय गांव में कार्यक्रम (पढ़ कर लगायें)
रांची : बिरसा कृषि विवि (बीएयू) द्वारा अपने अनुसंधान तथा विस्तार कार्यक्रमों में कम पानी की स्थिति में अधिक उत्पादन लेने पर बल देगा. साथ ही कम जमीन और कम समय में बिना फसल की गुणवत्ता घटाये अधिक उत्पादन पर जोर देगा. इसी के मद्देनजर प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आरपी सिंह रतन द्वारा विवि व […]
रांची : बिरसा कृषि विवि (बीएयू) द्वारा अपने अनुसंधान तथा विस्तार कार्यक्रमों में कम पानी की स्थिति में अधिक उत्पादन लेने पर बल देगा. साथ ही कम जमीन और कम समय में बिना फसल की गुणवत्ता घटाये अधिक उत्पादन पर जोर देगा. इसी के मद्देनजर प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आरपी सिंह रतन द्वारा विवि व कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों, शिक्षकों तथा छात्रो की अलग-अलग छह टीमें बनायी गयी हैं. प्रत्येक टीम अलग-अलग तिथियों को झारखंड के सूखा ग्रस्त जिले जैसे रामगढ़, रांची, गढ़वा, लोहरदगा, पलामू और गुमला के विभिन्न गांवों में जाकर किसानों को अपनी नयी तकनीकी एवं शोध के बारे में शिक्षित करेगा. इस कार्यक्रम का नाम विश्वविद्यालय गांव में दिया गया है. उक्त निर्णय प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आरपी सिंह रतन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिये गये.