झारखंड और बिहार समेत आठ राज्यों की 1 लाख महिलाओं को डिजिटल साक्षर बनायेगी Facebook

नयी दिल्ली/रांची : फेसबुक ने मंगलवार को ‘वी थिंक डिजिटल’ कार्यक्रम शुरू किया. इसके तहत, सोशल मीडिया कंपनी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड सहित छह राज्यों में एक लाख महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए प्रशिक्षित करेगी. एक बयान में कहा गया कि इस योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय महिला आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2020 10:35 PM

नयी दिल्ली/रांची : फेसबुक ने मंगलवार को ‘वी थिंक डिजिटल’ कार्यक्रम शुरू किया. इसके तहत, सोशल मीडिया कंपनी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड सहित छह राज्यों में एक लाख महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के लिए प्रशिक्षित करेगी. एक बयान में कहा गया कि इस योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) और साइबर पीस फाउंडेशन के साथ साझेदारी करके साल भर में सात राज्यों की एक लाख महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाना है.’

कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश से होगी और फिर इसका विस्तार अन्य राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड और बिहार में किया जायेगा. वी थिंक डिजिटल, फेसबुक का वैश्विक डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम है. इसकी घोषणा दक्षिण एशिया सुरक्षा शिखर सम्मेलन के दूसरे संस्करण के दौरान 2019 में की गयी थी. इस प्रशिक्षिण कार्यक्रम को निजता, सुरक्षा और गलत सूचना जैसी मुद्दों के समाधान में मदद करने के लिए तैयार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version