बिहार में भी भाजपा को सबक सिखायेगी जनता : तेजस्वी यादव

बीमार पिता लालू प्रसाद से मिलने रांची पहुंचे, अरविंद केजरीवाल को दी बधाई रांची : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली चुनाव में आप की जीत पर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पार्टी ने विचार के साथ चुनाव लड़ा. चुनाव में हार-जीत लगा रहता है. ज्यादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 6:12 AM
बीमार पिता लालू प्रसाद से मिलने रांची पहुंचे, अरविंद केजरीवाल को दी बधाई
रांची : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली चुनाव में आप की जीत पर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पार्टी ने विचार के साथ चुनाव लड़ा. चुनाव में हार-जीत लगा रहता है. ज्यादा खुशी इस बात की है कि भाजपा की हार हुई. भाजपा संविधान व आरक्षण में खिलवाड़ कर रही है. इस बात को जनता समझ चुकी है.
झारखंड व दिल्ली विधानसभा के चुनाव में यहां की जनता ने भाजपा को नकार दिया है. बिहार में भी जनता भाजपा को सबक सिखायेगी. श्री यादव मंगलवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिता लालू प्रसाद के संबंध में डॉक्टर की रिपोर्ट सुन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने रांची आये हैं.
डॉक्टरों के अनुसार उनका 50 प्रतिशत ही किडनी काम कर रही है. यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में नफरत व जहर बोने की राजनीति की. चुनाव के दौरान केंद्रीय नेताअों के बोल अशोभनीय थे. इसकी जितनी भी निंदा की जाये, कम होगी. झाविमो के भाजपा में विलय पर कहा कि यह बाबूलाल का लोकतांत्रिक अधिकार है.

Next Article

Exit mobile version