रांची : मुक्त कराये गये छत्तीसगढ़ के 12 मजदूर

रांची जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ की टीम के साथ मिलकर की कार्रवाई रांची : रांची के बुढ़मू प्रखंड के बाड़े पंचायत में ईंट भट्ठा में जबरन काम पर लगाये गये छत्तीसगढ़ के 12 मजदूरों को मंगलवार को मुक्त कराया गया. डीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ से आयी टीम के साथ कार्यपालक दंडाधिकारी सदर रांची ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 6:18 AM
रांची जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ की टीम के साथ मिलकर की कार्रवाई
रांची : रांची के बुढ़मू प्रखंड के बाड़े पंचायत में ईंट भट्ठा में जबरन काम पर लगाये गये छत्तीसगढ़ के 12 मजदूरों को मंगलवार को मुक्त कराया गया. डीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ से आयी टीम के साथ कार्यपालक दंडाधिकारी सदर रांची ने कार्रवाई करते हुए मजदूरों को मुक्त कराया.
मंगलवार को उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय में प्रेस वार्ता में कार्यपालक दंडाधिकारी सदर राकेश रंजन उरांव ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुक्त कराये गये मजदूरों को टीम के साथ बुधवार को छत्तीसगढ़ भेज दिया जायेगा.
एक मजदूर ने पिता को फोन पर दी थी जानकारी : जानकारी के मुताबिक 11 दिसंबर 2019 को ईंट भट्ठे में काम कर रहे एक मजदूर ने अपने पिता को फोन पर बताया था कि उसे बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा है.
इसके बाद रायपुर जिला के ग्राम करमंदी के रहनेवाले लखनलाल निषाद ने रायपुर जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी. शिकायत की जांच कर वास्तविक स्थिति का पता लगाने और बंधक बनाये गये श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए रायपुर जिला प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया. इस टीम ने रांची डीसी से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी.
उपायुक्त ने दिया कार्रवाई का आदेश : डीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ की टीम के साथ रांची जिला प्रशासन की टीम ने बाड़े पंचायत में छापेमारी की. इसमें नौ लोगों को छुड़ाया गया. इनमें पांच व्यस्क और चार बच्चे शामिल थे. इन मजदूरों के साथ काम कर रहे तीन और लोगों ने शिकायत की थी कि उनसे भी जबरदस्ती काम कराया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें भी छुड़ाया गया. पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई करने के लिए खलारी डीएसपी को निर्देश दिया गया है़

Next Article

Exit mobile version