करोडो की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी को पुलिस ने रांची से दबोचा

रांची : बरियातू थाना की पुलिस ने बरियातू के जोडा तालाब स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित तुलसी मार्केट के भवन में करोडो की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी नवादा निवासी रोहित राम, लातेहार के चंदवा निवासी प्रकाश कुमार तथा पूर्व सिंहभूम बाघबेडा निवासी सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लैपटॉप, कई इलेक्ट्रॉनिक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 8:56 AM

रांची : बरियातू थाना की पुलिस ने बरियातू के जोडा तालाब स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित तुलसी मार्केट के भवन में करोडो की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी नवादा निवासी रोहित राम, लातेहार के चंदवा निवासी प्रकाश कुमार तथा पूर्व सिंहभूम बाघबेडा निवासी सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लैपटॉप, कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, प्रिंटर, फर्जी स्टंप पेपर, भारत सरकार और विभिन्न बैंको का स्टांप पेपर, चेक बुक, एटीएम कार्ड व ठगी का डॉयलोग लिखा हुआ कॉपी, भारत सरकार के विभिन्न ट्रेजरी ऑफिसर के कार्यलयों के मुहर जब्त किया है. जबकि सरगना इस गिरोह नवादा निवासी सरगना गौतम इस्माइली, विक्की कुमार तथा राजबीर रंजन ,कुंदन कुमार व समीर राज पांच अन्य साइबर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी के लिए बिहार जायेगी.

12 हजार रुपये वेतन तथा खाना देता है सरगना
गिरफ्तर साइबर अपराधियों ने बताया कि सरगना गौतम इस्माइली व विक्की राज ठगी के लिए डॉयलोग का कापी दिया है. उसके आधार पर भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं, 4जी टॉवर, फाइनेंस कंपनी का फर्जी बेवसाइट तथा यूआरएल नंबर बना कर कर हम लोगों से ठगी करते हैं. ठगी का रुपया राजबीर रंजन ,कुंदन कुमार व समीर राज के बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंट में डाल देते हैं. उनलोगों ने बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा को बताया कि हमारे साथ इस गिरोह के दो और लोग थे, जो पुलिस को देखते ही भाग गये. पुलिस ने उनसे युआरएल नंबर व वेबसाइटों के कागजात की मांग की तो वे लोग उसे प्रस्तुत नहीं कर सके. इस संबंध में सपन महथा ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली उसके बाद साइबर सेल की डीएसपी यशोधरा और प्रशिक्षू दारोगा के साथ छापामारी की गयी. इस संबंध में बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version