भूख हड़ताल करते हुई बेहोश
रांची : बिरसा चौक पर एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों की भूख हड़ताल चल रही है. आठ अगस्त को हड़ताल पर बैठी संघ की एक एएनएम पूनम कुमारी बेहोश हो गयी. उसे एक अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं हड़ताल कर रहे दो अन्य अनुबंध कर्मियों आनंद झा व अनुज सिन्हा को मेडिकल टीम ने रेफर […]
रांची : बिरसा चौक पर एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों की भूख हड़ताल चल रही है. आठ अगस्त को हड़ताल पर बैठी संघ की एक एएनएम पूनम कुमारी बेहोश हो गयी. उसे एक अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं हड़ताल कर रहे दो अन्य अनुबंध कर्मियों आनंद झा व अनुज सिन्हा को मेडिकल टीम ने रेफर किया है.