क्लीन इटकी-ग्रीन इटकी योजना शुरू
इटकी : अमन कमेटी द्वारा मंगलवार को क्लीन इटकी-ग्रीन इटकी योजना शुरू की गयी. इसके तहत कमेटी के सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने बाजार परिसर में साफ-सफाई की. कई स्थानों पर डस्टबिन रखे गये. गली-मुहल्लों की नाली व सड़कों की सफाई के अलावा लाइट व सीसीटीवी कैमरा लगाने की घोषणा की गयी. इन कार्यों […]
इटकी : अमन कमेटी द्वारा मंगलवार को क्लीन इटकी-ग्रीन इटकी योजना शुरू की गयी.
इसके तहत कमेटी के सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने बाजार परिसर में साफ-सफाई की. कई स्थानों पर डस्टबिन रखे गये. गली-मुहल्लों की नाली व सड़कों की सफाई के अलावा लाइट व सीसीटीवी कैमरा लगाने की घोषणा की गयी. इन कार्यों में पंचायतों से सहायता लेने की बात कही गयी. बताया गया कि समय-समय पर बाजार परिसर की साफ-सफाई की जायेगी.
इसके लिए दुकानदारों से पांच-पांच रुपये लिया जायेगा. कार्यक्रम में जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, उप प्रमुख उरूज अंसारी, बीडीओ पंकज कुमार, थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास, अफसर इमाम, हाजी मोइन, मो सलीमुद्दीन, परवेज राजा, वाहिद अंसारी, लाला खान, कलीम अंसारी, बलराम गोप, संगीता कुमारी सहित अन्य शामिल थे.