मांडर : कंचित साही अध्यक्ष रामनरेश बने सचिव

मांडर : मांडर प्रखंड जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की बैठक में पुरानी कमेटी भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. नयी कमेटी में कंचित साही अध्यक्ष, मोजिबुल रहमान उपाध्यक्ष, रामनरेश गिरि सचिव, शमीम अख्तर उपसचिव, हरेंद्र साहू कोषाध्यक्ष तथा मिकाइल अंसारी, मुश्ताक आलम, असलम अंसारी, भुनेश्वर साहू, नागेंद्र तिवारी सरंक्षक चुने गये. मदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 9:22 AM

मांडर : मांडर प्रखंड जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की बैठक में पुरानी कमेटी भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. नयी कमेटी में कंचित साही अध्यक्ष, मोजिबुल रहमान उपाध्यक्ष, रामनरेश गिरि सचिव, शमीम अख्तर उपसचिव, हरेंद्र साहू कोषाध्यक्ष तथा मिकाइल अंसारी, मुश्ताक आलम, असलम अंसारी, भुनेश्वर साहू, नागेंद्र तिवारी सरंक्षक चुने गये. मदन प्रजापति, जमाल अंसारी, सफीक खान, वंशी साहू, मुमताज अंसारी, राकेश एक्का, मुश्तरी खातून, ज्योति लकड़ा, गीता देवी व झरिया देवी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. अध्यक्षता मोजिबुल रहमान ने की. मौके पर कलीम अंसारी, महमूद अंसारी, विश्वनाथ साहू, अलाउदीन अंसारी, मुदीन अंसारी, फारूक खान, ज्योति तिग्गा, रीतामणि देवी, फिरोज आलम, मुनु देवी, सुकरा उरांव, शमीमा खातून, सलमान अंसारी, शंकर प्रसाद, हासिम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version