रांची : शराब के लिए पैसा नहीं देने पर दोस्त की हत्या, तीन गिरफ्तार
नामकुम : विगत दो फरवरी से लापता हुआंगहातु निवासी शंकर नाग की हत्या उसके दोस्तों ने ही शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कर दी. पुलिस ने शव मंगलवार को चारूडीह जंगल स्थित नदी के समीप चट्टान के नीचे से बरामद किया. पहचान छुपाने के लिए शव को पत्थर से ढंक दिया गया था. […]
नामकुम : विगत दो फरवरी से लापता हुआंगहातु निवासी शंकर नाग की हत्या उसके दोस्तों ने ही शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कर दी. पुलिस ने शव मंगलवार को चारूडीह जंगल स्थित नदी के समीप चट्टान के नीचे से बरामद किया. पहचान छुपाने के लिए शव को पत्थर से ढंक दिया गया था. मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं.
जबकि एक फरार है. शंकर दो फरवरी को ब्यांगडीह में टुसू मेला देखने गया था. उसके बाद से लापता था. उसके पिता सीताराम नाग ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. जांच में पुलिस को सूचना मिली कि टुसू मेला के दिन शंकर अपने दोस्तों के साथ देखा गया था. इस सूचना पर पुलिस ने शंकर के दोस्त बरूहारा निवासी अजय मुंडा (पिता स्व सोमरा मुंडा), बुधराम मुंडा (पिता स्व मुकुंद मुंडा) व सोमरा लोहरा (पिता एतवा लोहरा) को हिरासत में लिया. पूछताछ में तीनों ने शंकर की हत्या की बात स्वीकार ली.
इनकी निशानदेही पर पुलिस सोमवार की शाम जंगल में शव खोजने गयी, परंतु अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली. मंगलवार को पुलिस दोबारा उक्त तीनों को लेकर जंगल गयी अौर शंकर का शव बरामद किया. पुलिस चौथे आरोपी फौदा मुंडा की तलाश कर रही है.
पहले चट्टान से फेंका फिर पत्थर से कूच दी : पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मेला देखने के बाद अजय मुंडा, बुधराम मुंडा, सोमनाथ लोहरा, फौदा मुंडा व शंकर ने पास में ही दारू पी.
दारू खत्म होने पर अौर दारू लाने के लिए उक्त चारों ने शंकर से पैसा मांगा. शंकर ने पैसा नहीं होने की बात कही, तो चारों उससे झगड़ने लगे. विवाद बढ़ने पर शंकर को कब्जे में लेेकर जंगल में चले गये. वहां शंकर की पैंट खोल कर उसे नंगा कर दिया ताकि वह भाग नहीं सके. इसके बाद चारों ने मिल कर शंकर को चट्टान से नीचे फेंक दिया. इसके बाद पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी.