रांची : कृषि विवि दलहन व तेलहन की उन्नत किस्म विकसित करे

राची : अटारी पटना के निदेशक डॉ अंजनी कुमार ने कहा है कि कृषि विवि को स्थानीय पारिस्थितिकी के अनुकूल उन्नत किस्मों को विकसित करने की जरूरत है. केवीके वैज्ञानिकों को रोगरोधी उन्नत फसल की किस्मों पर विशेष ध्यान देने एवं प्रसार करने की जरूरत है. बिहार-झारखंड में दलहन और तिलहन फसल का रकबा, उत्पादन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 9:30 AM
राची : अटारी पटना के निदेशक डॉ अंजनी कुमार ने कहा है कि कृषि विवि को स्थानीय पारिस्थितिकी के अनुकूल उन्नत किस्मों को विकसित करने की जरूरत है. केवीके वैज्ञानिकों को रोगरोधी उन्नत फसल की किस्मों पर विशेष ध्यान देने एवं प्रसार करने की जरूरत है. बिहार-झारखंड में दलहन और तिलहन फसल का रकबा, उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के काफी अवसर मौजूद हैं.
डॉ अंजनी राज्यों के कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए दलहन और तिलहन फसल पर संकुल स्तरीय अग्रपंक्ति प्रत्यक्षण पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे. मौके पर आइसीएआर के उपमहानिदेशक डॉ एके सिंह ने देश में पिछले पांच वर्षो में दलहन और तिलहन फसल के उत्पादन में लगातार वृद्धि की बात कही और तेलहन की खेती के लिए किसानों को जागरूक करने पर बल दिया.

Next Article

Exit mobile version