रांची : बीमा एजेंट से रेप करनेवाले तीन आरोपी भेजे गये जेल

रांची : खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा में बीमा एजेंट युवती से गैंगरेप करनेवाले तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दिया गया. इनमें आदर्श नगर, कोकर का निवासी संतोष साव, एकता नगर बूटी मोड़ निवासी धर्मेंद्र कुमार राय व व खेलगांव चाैक निवासी रमेश कुमार उर्फ राहुल (पिता : स्व. विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 9:32 AM
रांची : खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा में बीमा एजेंट युवती से गैंगरेप करनेवाले तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दिया गया. इनमें आदर्श नगर, कोकर का निवासी संतोष साव, एकता नगर बूटी मोड़ निवासी धर्मेंद्र कुमार राय व व खेलगांव चाैक निवासी रमेश कुमार उर्फ राहुल (पिता : स्व. विजय प्रसाद सोनी) शामिल हैं.
जबकि दो आरोपी ब्रह्मटोली, बरियातू का निवासी रिक्की गुप्ता और मेन रोड रामगढ़ कैंट निवासी कमल सिंह फरार हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन दोनों हाथ नहीं लगे. उधर, पीड़िता का मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में 164 का बयान कराया गया. इसके बाद उसे उसकी मां को सुपुर्द कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version