नॉवेल्टी मॉल में सेल पर भीड़ उमड़ी
फोटो हैरांची : जीइएल चर्च कंप्लेक्स स्थित नॉवेल्टी मॉल में सेल की भीड़ उमड़ रही है. यहां 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. इसमें मेंस वियर, लेडिज वियर व किड्स वियर पर ऑफर है. तीज को देखते हुए साड़ी, सूट, सूट पीस आदि का विशेष कलेक्शन उपलब्ध कराया गया है. […]
फोटो हैरांची : जीइएल चर्च कंप्लेक्स स्थित नॉवेल्टी मॉल में सेल की भीड़ उमड़ रही है. यहां 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. इसमें मेंस वियर, लेडिज वियर व किड्स वियर पर ऑफर है. तीज को देखते हुए साड़ी, सूट, सूट पीस आदि का विशेष कलेक्शन उपलब्ध कराया गया है. सेल फ्रेश स्टॉक पर दी जा रही है. यहां लगन व त्योहारों की खरीदारी जमकर हो रही है. पूरे परिवार के लिए एक ही छत के नीचे वस्त्रों का विशाल कलेक्शन है. प्रतिष्ठान के संचालक दीपक किंगर ने बताया कि ब्राइडल लहंगा का विशेष संग्रह लोगों को आकर्षित कर रहा है.