आस्था रांची में टॉपर (पढ़ कर लगायें)
रांची : द इंस्टीट्यूट ऑफचार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफइंडिया के फाइनल मई 2014 परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया. इसमें रांची परीक्षा केंद्र से कुल 485 परीक्षार्थियों में ल 16 परीक्षार्थियों ने दोनों ग्रुप में 37 परीक्षार्थियों ने प्रथम ग्रुप में और 28 परीक्षार्थियों ने द्वितीय ग्रुप में सफलता प्राप्त किया. दोनों ग्रुप मिलाकर कुल 800 अंकों […]
रांची : द इंस्टीट्यूट ऑफचार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफइंडिया के फाइनल मई 2014 परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया. इसमें रांची परीक्षा केंद्र से कुल 485 परीक्षार्थियों में ल 16 परीक्षार्थियों ने दोनों ग्रुप में 37 परीक्षार्थियों ने प्रथम ग्रुप में और 28 परीक्षार्थियों ने द्वितीय ग्रुप में सफलता प्राप्त किया. दोनों ग्रुप मिलाकर कुल 800 अंकों में 475 अंक लाकर आस्था पपनेजा ने प्रथम, 448 अंक लाकर अंशुल मोहन ने द्वितीय और 446 अंक लाकर जूही जैन ने तृतीय स्थान रांची परीक्षा केंद्र में प्राप्त किया है. रांची शाखा के अध्यक्ष उदय जायसवाल समेत अन्य लोगों ने छात्रों को सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं.दोनों ग्रुप में सफल183627, 639, 657, 658, 726, 742, 763, 766, 781, 815, 826, 829, 842, 858, 863 व 888.प्रथम ग्रुप में सफल183642, 666, 677, 680, 721, 762, 775, 784, 792, 795, 804, 806, 847, 867, 879, 881, 887, 907, 930, 931, 934, 945, 950, 955, 958, 969, 977, 997, 998, 184006, 016, 024, 025, 031, 033, 039 व 206261.द्वितीय ग्रुप में सफल183670, 684, 711, 718, 751, 816, 824, 828, 845, 857, 860,184042, 062, 067, 076, 085, 088, 089, 090, 095, 100, 104, 108, 114, 120, 121, 124 व206267.