पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने वैलेंटाइन्स वीक में रोमांटिक नजर आये. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक गाना साझा करते हुए मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए हमला बोला है. मुख्यमंत्री की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने साल 1993 में आयी बॉलीवुड फिल्म ‘फिर तेरी कहानी याद आई’ का गीत ‘तेरे दर पर सनम चले आये…’ लिखा है. मालूम हो कि इस चर्चित गाने को कुमार सानू ने अपनी आवाज दी है.
तेरे दर पर सनम चले आये
तू ना आया तो हम चले आयेबिन तेरे कोई आस भी ना रही
इतने तरसे के प्यास बुझने से रहीइस से पहले के हम पे हँसती रात
बन के नागिन जो हम को डसती रातले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये
ले के अपना भरम स्वयं चले आयेतेरे दर पर सनम चले आये
तू ना आया तो हम चले आये pic.twitter.com/VuhdLwcswE— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 12, 2020
मालूम हो कि संघ के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने मंगलवार को किया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दीन दयाल उपाध्याय को नमन कर रहे हैं. इस तस्वीर को लालू यादव ने ट्विटर पर साझा करते हुए मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए तंज कसा है. लालू ने ट्वीट में गाने के बोल की बीच-बीच की पंक्तियां ली है. साथ ही बीच की दो पंक्तियों में तंज कसा है. लिखा है ‘ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये, ले के अपना भरम स्वयं चले आये.’