सड़क हादसे में वार्ड पार्षद के भाई की मौत…ओके
खूंटी. तोरपा रोड स्थित एसडीए मोड़ के समीप शुक्रवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दतिया निवासी सरबील पाहन की मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला. मृतक खूंटी के वार्ड पार्षद अर्जुन पाहन का भाई था. वह खूंटी विद्युत विभाग में कै जुएल में मिस्त्री का काम […]
खूंटी. तोरपा रोड स्थित एसडीए मोड़ के समीप शुक्रवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दतिया निवासी सरबील पाहन की मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला. मृतक खूंटी के वार्ड पार्षद अर्जुन पाहन का भाई था. वह खूंटी विद्युत विभाग में कै जुएल में मिस्त्री का काम करता था. सरबील के निधन पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता शंभूनाथ चौधरी, एसडीओ बासुदेव शाह, अवधेश कुमार, मुन्ना मिश्रा व विकास चौधरी ने शोक प्रकट किया है.