15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के दौरे की तैयारी शुरू

दिल्ली में पीयूष गोयल के साथ बैठे प्रदेश के नेतामुंडा, रघुवर के साथ कई नेता पहुंचे थेवरीय संवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री पीयूष गोयल के साथ प्रदेश के नेताओं की दिल्ली में बैठक हुई. इसमें श्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर […]

दिल्ली में पीयूष गोयल के साथ बैठे प्रदेश के नेतामुंडा, रघुवर के साथ कई नेता पहुंचे थेवरीय संवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री पीयूष गोयल के साथ प्रदेश के नेताओं की दिल्ली में बैठक हुई. इसमें श्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर नेताओं के बीच चर्चा हुई. झारखंड की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, सांसद पीएन सिंह, सुनील सिंह, सरयू राय शामिल हुए. प्रदेश के नेताओं की राय थी कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की पहली झारखंड यात्रा है, इसलिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाये. प्रदेश के नेताओं ने कहा कि प्रभात तारा मैदान के पास बड़ा कार्यक्रम किया जाये. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी राजधानी से ही पावर ग्रीड का ऑन लाइन उदघाटन करेंगे. प्रदेश के नेता दौरे को लेकर उत्साहित हैं. प्रदेश भाजपा की ओर के विचार से पीएमओ को अवगत करा दिया जायेगा. पीएमओ की सहमति के बाद ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा बनेगी. मिली जानकारी के अनुसार श्री मोदी संभवत: 21 अगस्त को झारखंड आयेंगे. हालांकि पीएमओ ने अब तक तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें