पाक ने बीएसएफ जवान भारत को सौंपा
जम्मू/इसलामाबाद. पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारत को बीएसएफ का एक जवान सौंपा जिसे चेनाब नदी की तेज धारा में बह कर पाकिस्तान पहुंच जाने पर पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ा था. पाकिस्तान रेंजर्स के कमांडरों ने जम्मू सेक्टर मंे जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी आक्ट्रोई सीमावर्ती चौकी पर ‘जीरो लाइन’ […]
जम्मू/इसलामाबाद. पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारत को बीएसएफ का एक जवान सौंपा जिसे चेनाब नदी की तेज धारा में बह कर पाकिस्तान पहुंच जाने पर पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ा था. पाकिस्तान रेंजर्स के कमांडरों ने जम्मू सेक्टर मंे जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी आक्ट्रोई सीमावर्ती चौकी पर ‘जीरो लाइन’ पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियांे को 30 वर्षीय जवान सत्यशील यादव को सौंपा. बीएसएएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जवान का स्वास्थ्य अच्छा है. उन्हांेने कहा, ‘यादव को शाम चार बजकर 18 मिनट पर हमें सौंपा गया. जवान को हमारी सीमावर्ती चौकी पर ले जाया जा रहा है जहां बीएसएफ के डीजी और बल के अन्य कमांडर उससे मिलेंगे.’ अपने बल की वर्दी पहने यादव ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया और इस दौरान उनके वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बीएसएफ प्रमुख डीके पाठक जवान को सौंपेे जाने के कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से दिल्ली से आये. इससे पहले, यादव ने पाकिस्तान मंे संवाददाताओं से कहा कि उसकी नौका दुर्घटनावश नदी की तेज धारा मंे बह कर पड़ोसी देश पहुंच गयी.